ग्राम पंचायत पांधी के पार में मनरेगा में घोटाला एवं अन्य योजनाओं में हो रहा है घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, जांच की मांग को लेकर कलक्टर व सीईओ को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत पांधी के पार में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में हो रहा है घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, जांच की मांग को लेकर कलक्टर व सीईओ को सौंपा ज्ञापन
रामसर, ग्राम पंचायत पांधी का पार में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण भीख चंद ने बताया कि
हमारी ग्राम पंचायत पांधी का पार में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में निर्माण सामग्री का उपयोग घटिया सामग्री से किया जा रहा है।
पांधी का पार के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनि अभियन्ता पंचायत समिति रामसर ने मिल कर ग्राम पंचायत पांधी के पार में टांका निर्माण कार्य, प्रधान मंत्री आवास, सार्वजनिक शौचालय एवं सी.सी. रोड एवं खरंजा रोड, ग्रेवल रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में विभागीय नियमानुसार मापदण्ड से निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांधी का पार में निर्मित टांको के बाड का प्रावधान है परन्तु हमारी ग्राम पंचायत पांधी के पार में विभिन्न योजनाओं में निर्मित टांको बाड़ नहीं कर बाड की राशि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनि अभि पंचायत समिति रामसर द्वारा डकार गये है। कारीगर की मजदूरी की रकम ठेकेदार अपने खाते में जमा करवा देता है। जो कारीगर है उसको भुगतान नहीं कर रहे हैं।
पांधी का चार का सरपंच एक नाममात्र का है क्यों कि सरपंच अनपढ है तथा सरपंच का पूरा पूरा कार्य ठेकेदार कॉजी खां द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी से ग्राम पंचायत पांधी का पार में वर्तमान में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की जांच क्वालीटी कन्ट्रोल अधिकारी से करवाये जाने मांग की।
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर