सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के नबी पर टिपण्णी को लेकर दिया ज्ञापन
गडरा रोड संवाददाता
दो दिन पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर kd_don_barmer_0044 नामक व्यक्ति ने मुस्लिम समाज के धर्म गुरु हजरत मोहम्मद रसूल पर टिपण्णी करने ओर बलात्कारी बताने पर मुस्लिम समाज ने आक्रोश जताते हुए आग गडरा रोड उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपाकर परिवेदना निवेदन किया है कि उक्त व्यक्ति पूर्व में बाड़मेर एसपी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर भी टिपण्णी कर चुका है साथ ही चोटिला के ओम बना पर भी अभद्र भाषा में गलत पोस्ट कर चुका ऐसे में नामजद व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ फोट अपलोड किया हुआ ऐसे व्यक्ति से समाज ओर अन्य समाजों को खतरा है ऐसे में हजरत मोहम्मद साहब पर गलत आरोप लगाना ओर ओर विशेष मुस्लिम समाज को टारगेट करके थार का भाईचारा खराब करने की नियत से बेतुक भाषा का प्रयोग किया गया है इस से मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है ऐसे में ऐसे व्यक्ति को पुलिस प्रशासन जल्द गिरफ्तार करके जेल में डाले अन्यथा सांप्रदायिक समाजों में घटनाओं को अंजाम दे सकता है वही छात्र नेता शारूख खान ने खुले मंच से कहा कि प्रशासन जल्द करवाई करे अन्यथा हम जिला कलेक्टर मुख्याल पर धारणा देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिस से अगर कोई नुकसान होता है तो ऐसे में उसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा
इस मौके पर छात्र नेता शारूख खान पंचायत समिति सदस्य शकूर खान मौलाना नूर मोहम्मद सुजाल फ़ुसबा अली सेर रूपागर अबुबकर रूपागर अबरार मुगियासर अब्दुल जबार मलाणा नूर मोहम्मद धमाडली हकीम खान निजाम फागली युनुस फागली सिद्धिक पांधी का पार मीर मोहम्मद फागली शकूर बांडासर जादम सरगिला गफूर खान रमजान की गफन समेत कही समाज के लोग मौजूद रहे
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर