बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे पर 15 किमी. कच्चे रास्ते से डायवर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे पर 15 किमी. कच्चे रास्ते से डायवर्जन, फिर भी असाड़ा बेरी टोल पर हो रही वसूली 
बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे
बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे

संवाददाता | बाड़मेर

शहर में गडरा चौराहा से असाड़ा बेरी जाने वाले हाइवे पर भारी वाहनों को 15 किमी. कच्चे रास्ते से गुजर कर लंगेरा फांटे से नेशनल हाइवे पर आना पड़ रहा है।

शहर से निकलने वाले गडरारोड ओवरब्रिज का काम अधूरा है और यातायात को कच्चे रास्ते से डायवर्ट कर रखा है, इसके बावजूद भी असाड़ा की बेरी टोल को शुरू कर दिया है और जबरदस्ती लोगों से टोल वसूली हो रही है।

एनएचएआई की ओर से गडरारोड फाटक पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है, इससे यातायात को सिंगल कच्चे सड़क मार्ग से डायवर्ट कर रखा है। ऐसे में अब असाड़ा बेरी टोल शुरू करने को लेकर विरोध शुरू हो गया। ग्रामीणों की ओर से बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और एनएचएआई को भी लिखित शिकायत की गई है। इसके बावजूद भी टोल वसूली बंद नहीं की जा रही है। इसके अलावा गागरिया से मुनाबाव तक भी हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में महज बाड़मेर से गागरिया तक हाइवे का एक हिस्सा ही तैयार हुआ है।

गडरा चौराहा पर ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। जिसके कारण पीडब्ल्यूडी ने छोटे वाहनों के लिए अंडर ब्रिज का निर्माण किया है और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन बनाया, ताकि शहरवासियों को परेशानी नहीं हो। भारी वाहनों के लिए बनाए गए डायवर्जन से वाहन चालकों को 3 किमी दूर स्थित लंगेरा फांटा तक जाने के लिए लगभग 15 किलोमीटर के कच्चे मार्ग से सफर तय करना पड़ रहा है। जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। रास्ता इतना टूटा हुआ है तो डस्ट उड़ने से गुब्बार उड़ रहे हैं। दुपहिया वाहनों का इस रास्ते पर दम घुट रहा है। वहीं सड़क के आसपास रहने वाले लोग भी धुल उड़ने से परेशान है।

पन्द्रह दिन पहले शुक्रू हुआ टोल नाका

नेशनल हाइवे पर स्थित असाड़ा बेरी पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की एनएच विंग की ओर से टोल नाका तैयार किया गया। हाल ही में पन्द्रह दिन पहले ही इस टोल नाका को शुरू किया गया। ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से टोल वसूली शुरू कर दी है। जबकि हाइवे का बाड़मेर शहर में ओवरब्रिज निर्माण के कारण काम अधूरा पड़ा है और वाहन 15 किमी. कच्चे रास्ते से घूमकर आ रहे हैं।

अंडरब्रिज की हाइट कम होने के कारण सिर्फ छोटे वाहन ही निकल रहे, भारी वाहनों को कच्चे रास्ते से जाना मजबूरी

टोल नाका पर आपातकालीन सहित अन्य सुविधाएं नहीं

बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे
बाड़मेर-मुनाबाव हाइवे

 

असाड़ा बेरी स्थित टोल नाका पर वाहन चालकों के लिए सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। यहां पर छाया-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। महिला और पुरुषों के लिए बनाए गए शौचालयों पर भी ताले लटके हुए हैं। जिसके कारण यहां आने वाले वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में न तो टोल चालक द्वारा कोई कदम उठाए जा रहे हैं और न ही विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

• गडरा चौराहा पर पुलिए का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण भारी वाहनों को कच्चे रास्ते से होकर लंगेरा फांटा पहुंचना पड़ रहा है। भारी वाहनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए भारी वाहन चालकों से अभी कम रुपए का टोल वसूला जा रहा है। जब पुलिए का निर्माण पूर्ण होकर वाहनों की आवाजाही होगी तब टोल के रुपए भी बढ़ जाएंगे। अभी कम वसूल रहे हैं।

इंद्रप्रकाश चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग बाड़मेर

 

दैनिक भास्कर बाड़मेर में प्रकाशित खबर के आधार पर

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!