रोहड़ी फेस्टिवल रविन्द्र सिंह भाटी की परमिशन रद
2020/01/10
रोहड़ी फेस्टिवल रविन्द्र सिंह भाटी की परमिशन रद
संवाददाता गडरा रोड
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की 12 तारिक को रोहिडी फेस्टिवल की परमिशन जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रद कर दिया है बताया गया है कि सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति के बाद ये कदम उठाया गया क्यों कि रोहिडी भारत पाक बॉडर से सटा हुआ एरिया है और जिस में सुरक्षा को लेकर परमिशन रद कर दी गई है
रविन्द्र सिंह भाटी बोले मेरे विरोधियों की चाल है
शिव विधायक ने कहा कि ये मेरे विरोधियों की चाल है 31 दिसम्बर को फेस्टिवल की परमिशन देना ओर पिछले एक महीने से पूरे राजस्थान में तैयारियां चल रही हैं थी और अचानक परमिशन रद करना ही विरोधियों की कमजोरी साफ बता रही है जिसको जनता माफ नहीं करेगी
बता दे कि पूरे राजस्थान में रोहिडी फेस्टिवल की धूम मची हुई थी जिस पर एक बार विराम लग गया है अब ये प्रोग्राम होना ना मुमकिन सा हो गया है जिसके पीछे बताया जा रहा है कि बीजेपी का हाथ है राज्य में सता में बीजेपी होने से वह निर्णय ले रही है कही ना कही शिव विधायक की लोकप्रियता कम करने के लिए के किया जा रहा है
लेखक हाकम बांडासर
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर