Barmer जैसलमेर बालोतरा लोकसभा चुनाव में कोन जीत सकता है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Barmer जैसलमेर बालोतरा लोकसभा चुनाव में कोन जीत सकता है

Barmer जैसलमेर बालोतरा
Barmer जैसलमेर बालोतरा

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा चुनाव में यहां तक थार समाचार का सर्वे देखा जाए तो हर गली मोहले में वोट पड़ने से पहले से लेकर वोट पड़ते तक लोगो की राय और बाते सुनने से लेकर बूथों पर झगड़े भी इस बार होते देखे पूरी रिपोर्ट आज आपके सामने रखते है विस्तार से पढ़कर अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे
जैसा कि 8 विधान सभा में जिस हिसाब से वोट पड़े है उस हिसाब से और फलोदी सट्टा बाजार की माने तो रविंद्र सिंह भाटी और उमेद राम बेनीवाल की टकर बताई जा रही है वही सट्टा बाजार में भाव देखे जाए तो उमेद बेनीवाल जीतते नजर आ रहे है वही रविंद्र सिंह भाटी कड़ी टकर देते नजर आ रहे है और वही मतदान केंद्रों से रिपोर्ट में देखा जाए तो जैसलमेर और शिव विधान सभा से रविंद्र सिंह लीड लेते नजर आ रहे है वही चोहटन में दोनो बराबरी पर नजर आ रहे है अब बात करते है जाट बहुमूल्य विधान सभा गुड़ामलानी बायतु इन दो विधान सभा से रिपोर्ट देखे तो उमेद राम बेनीवाल लीड लेते नजर आ रहे है वही सिवाना और पंचपदरा को देखा जाए तो कड़ी टकर नजर आ रही अब अनुमान लगाया जा रहा है की बिश्नोई समाज और मुस्लिम समाज के वोट कांग्रेस और निर्दलीय के पक्ष में कितने पड़े है उस पर पूरा ध्यान रहेगा अगर मुस्लिम समाज के 50% और बिश्नोई समाज के 40% वोट निर्दलीय के पक्ष में जाते है तो जीत निश्चित निर्दलीय के पक्ष में जायेगी और मुस्लिम समाज के 60% और बिश्नोई समाज के 50% वोट कांग्रेस की तरफ जाते है तो ये मुकाबला और रोचक होगा जिस में कांग्रेस की जीत नजर आ रही है इन दोनो बातो को अगर छोड़ा जाए तो निर्दलीय के मुख्य रोड़ा बनी बीजेपी है अगर बीजेपी अपनी जगह अच्छा परफोमस करती है और वो मूल ओबीसी वोट को अपनी तरफ अगर 40% वोट खीच लेती है तो फिर मुकाबला एकल तरफा होता नजर आ रहा है और उसका सीधा फायदा कांग्रेस हो होता हुआ दिख रहा है अब कही सर्वे करने के बाद मुकबला कांटे की टकर का हो गया है जो जीतेगा 10 हजार से लेकर 50 हजार के बीच ये मुकबाला रहेगा हालाकि भाग्य अभी भी पेटियो में कैद है और जनता और समर्थक अपने अपने नजरिए से इस चुनवा का रिजल्ट देख रहे है

अगर आप अपने क्षेत्र और बूथ की पूरी जानकारी और बूथ की हर जानकर हमे शहर करे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमे बताए ताकि हम उस तोड़ जोड़ का पूरा विश्लेषण करके फिर आपके सामने रिपोर्ट लेकर पेश होंगे

अन्य ख़बरो के लिए
थार समाचार को
फेसबुक यूट्यूब और एक्स पर फॉलो कर सकते हो
धन्यवाद
हाकम बांडासर

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!