Barmer 10/12th डमी केंडीडेंट स्टेट ओपन में रसूखदारों का खेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Barmer 10/12th डमी केंडीडेंट  स्टेट ओपन 10वी व 12वी की परीक्षा में रसूखदारों का बड़ा खेल

Barmer 10/12th डमी केंडीडेंट
Barmer 10/12th डमी केंडीडेंट

मूल अभ्यार्थी की जगह परीक्षा देते 9 महिलाओ सहित 17 डमी परीक्षार्थी पुलिस की गिरफ्त में,
वही 3 नाबालिग को भी लिया सरक्षंण में,
धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम मय टीम ने की कार्यवाही महिला अनुसंधान अपराध सेल ASP नितेश आर्य ने दी जानकारी

स्टेट ओपन 10वी व 12वी की परीक्षा में 20 डमी अभ्यार्थी पकड़े आलमसर सरपंच मिठनशाह की जगह डमी अभ्यार्थी हनीफ खान देते हुए गिरफ्तार

पुलिस ने 17 डमी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर 3 नाबालिग को लिया सरक्षण में,
राउमावि आलमसर के केंद्राधीक्षक जब्बर सिंह ने 20 नामजद के खिलाफ धनाऊ थाने में करवाया मामला दर्ज पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार कई रसूखदार नेताओ के रिश्तेदार इस कार्यवाही में पहुँचे सलाखों के पीछे,

ये हुए गिरफ्तार सबोज हनीफ नसीबा इज्जत इमरती दाही ममता सुशीला जरीना सुरेश फुशाराम, गोगासिंह, हनुमानराम शरीफ केवाराम, सरूप, बसन्ती और चंद्रा गिरफ्तार,
वही मूल अभ्यार्थियों की तलाश में पुलिस जगह जगह दे रही दबिशें

पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश में 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन के एग्जाम चल रहे है। धनाऊ इलाके की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ 20 परीक्षार्थी की जगह डमी अभ्यार्थी एग्जाम दे रहे थे।सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पुलिस ने एक साथ सभी को डिटेंन किया। वही पुलिस डमी कैंडिडेट्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है पुलिस के अनुसार शुक्रवार को 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन के एग्जाम चल रहे थे। धनाऊ ब्लॉक के आलमसरिया गांव की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ 20 परीक्षार्थी की जगह फर्जी अभ्यार्थी एग्जाम देने पहुंच गए है। चैकिंग के दौरान उनके डॉक्यूमेंट मिलान नहीं होने पर सेंटर सुपरिटेंडेंट को संदेह हुआ। इस पर धनाऊ पुलिस को सूचना दी। धनाऊ पुलिस ने स्कूल पहुंचकर फर्जी अभ्यार्थियो को डिटेन किया। पूछताछ कर थाने ले गए एएसपी नितेश आर्य के मुताबिक केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट पर धनाऊ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 20 जनों को डिटेंन किया है। इसमें 17 बालिग को गिरफ्तार कर लिया है। 3 नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। इसमें 11 पुरूष और 9 महिला है। यह डमी परीक्षार्थी किसकी जगह बैठे है और क्यूं बैठे है इसकी भी पूछताछ की जा रही है। वास्तविक परीक्षार्थी के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अंदेशा है कि जो परीक्षार्थी है वो आने वाले समय में पंचायती राज चुनाव लड़ने की मंशा रखते है। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है पंचायती राज में शैक्षणिक अनिवार्यता के चलते बैठाए फर्जी अभ्यर्थी पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है। आगामी पंचायती राज चुनाव में शैक्षणिक अनिवार्यता के चलते लोग एज्यूकेशन के मापदंड पूरे करने के लिए स्टेट ओपन परीक्षा फॉर्म भरते है। एग्जाम में किसी और को बैठाकर उतीर्ण कर लेते है। इस पंचायती राज चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं आए बाड़मेर आलमसर में 20 डमी अभ्यार्थी पकड़ने का मामला जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर बाड़मेर पुलिस ने की कार्यवाही सेड़वा व धनाऊ पुलिस ने सँयुक्त रूप से की कार्यवाही बाड़मेर पुलिस ने मूल व डमी अभ्यार्थियों की सूची की जारी

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!