Bijli bill 2024 अब हर घर जाकर बिल देगे ठेकेदार सरकार से प्रति बिल 2 रुपया वसूलेंगे
राज्य में पिछली सरकार आने के बाद बिजली का निजीकरण हुआ था जिस में frt और बिल हर घर पहुचाने का कार्य ठेके पर देने का निर्णीय लिया गया जिस में नेताओ के चहितो को इसके ठेके अवटन किया गया जिस से क्षेत्र के कही गावो और ढाणियों में बिल आज तक नही पहुंचे है जिसका कारण है सरकार बिल प्रिंट करके देती है और ठेकेदार लेकर जाता है गावों में बंडल बनाकर दुकानों पर फेक देते है जिस से बिल हर उपभोगाता तक नही पहुंच पता है जिसका नतीजा है की बिजली विभाग कही लाखो रुपया के घाटे में चल रहा है जिसका सीधा नुकसान बिजली विभाग को हो रहा है जिन गांव और ढाणियों में उपभोगताओं का बिल नही मिलने से वह समय पर बिल नही चुका पाते है और ऐसे दो तीन बिल ना आने से वह विभाग की ऑफिस से बिल प्राप्त करते है तो 5 से 7 हजार बिल बकाया हो जाता है और आम जनता के लिए इतनी बड़ी रकम भरना बोहोत मुस्किल हो जाता है जिस से बह बिल नही भर पाते है और उसका सीधा नुकसान विभाग को होता है मार्च में टीम बनाकर विभाग के अधिकारी कनेक्शन काटने पहुंच जाते है और जिस से गरीब लोगो के घरों में अंधेरा हो जाता है जिसका जिमेदार वही ठेकेदार दो रुपया बिल लेकर भी उपभोगताओ तक नही पहुंचा पता है जिस से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में बाड़मेर जिले के चोहटन रामसर गडरा रोड शिव के हजारों गावो और ढाणियों के उपभोगताओ के बिल आज तक नही पहुंचे है कही बार उच्च अधिकारी को अवगत करवाने के बाबजूद भी सरकारी नियम हर घर तक बिल नही पहुंच पता है
अगर सरकार ऐसे करे तो पहुंचे बिल
बाड़मेर डिकॉम के उच्च अधिकारी अगर मिलकर एक निर्णिय ले की जिस क्षेत्र में सरकारी लाइन मैन है उसको ये ज़िमेदारी दे तो वह बिल हर गांव और ढाणियों में र रहे लोगो तक पहुंचा सकता अन्यथा सरकार नियम बनाए की जिस उपभोगताओ को बिल वितरण करने के समय उसका आधार नबर और मोबाइल नबर और हत्साक्षर करवाकर ले आए उस बिल का ही कीमत मिलेगा अन्यथा सरकार ये ठेकेदारी बंद करवाकर विभाग के लाइन मैन को जिमेदार दे जिस से वही समय पर बिल पहुंचा सके
पिछले छः महीने से नही मिले बिजली बिल
चौहटन(बाड़मेर)
चौहटन कस्बे में पिछले छ महीने से बिजली बिल वितरण नहीं हुए है जिससे आमजन परेशान है बिल वितरण करने वाला ठेकेदार या तो इन बिल को कही कचरे में डाल कर बिजलीघर से पेमेन्ट उठा रहा है या फिर किसी एक जगह पर ही रख दिये जाते है सैंकड़ों उपभोक्ता इस समस्या से परेशान है उपभोक्ता मदन कुमार धारीवाल ने बताया कि जब बिल की कॉपी लेने बिजलीघर जाते है तो भी वहां पर कोई जवाब नही दिया जाता है यही बताया जाता है कि प्रिंटर खराब है और जिमेदार मूक दर्शक बने हुए है एव उपभोक्ता को हर महीने अतिरिक्त पेनल्टी भरकर बिल जमा करवाना पड़ रहा है उनके द्वारा कोई एक्शन बिल वितरक के ऊपर नही किया जा रहा है शहर के हर गांव एव दुकान पर यही चर्चा है कि आखिर बिजली विभाग ने बिल वितरण व्यवस्था बन्द कर दी है या फिर जानबूझकर वितरण नही हो रहे है आज दर्जनों लोगों ने दूरभाष पर उच्च अधिकारियों से बात की है एव तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि समय रहते समाधान नही हुआ तो इस समस्या के निराकरण हेतु स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया जाएगा एव उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए सभी उपभोक्ता कल से विभाग ऑफिस का घेराव करेंगे
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर