Breaking news गडरा रोड क्षेत्र में आज बारिश का दौर – बरसे बादल की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट!
Date 09/07/2024
Breaking news गडरा रोड क्षेत्र के इन्ही गावो में आज जमकर बरसे बादल
गडरा रोड क्षेत्र के कही गावो में आज जमकर बरसे बादल जिसको लेकर किसान आज बोहोत खुश नजर आए क्षेत्र में मानसून की ये दूसरी बारिश है पहली बारिश में कुछ किसानों ने बुवाई की थी वह आज बोहोत खुश नजर आए जिस से उम्मीद है कि इस बार अच्छी खेती के संकेत है वह बोरवेल वाले किसानों को भी खूब सहारा मिला है जिस से क्षेत्र में बिजली की बचत भी होगी अब अगला एक हफ्ता पानी की जरूरत नहीं होगी जिस से किसानों को लाइट बिल में भी काफी सहारा मिलेगा और वही आज क्षेत्र के बांडासर गडरा रोड मखन का पार रेहलिया तामलोर उतरवा लालासर खानियानि धमरली खालफे की बावड़ी पाबुसरी सरगीला सेहदाद का पार समेत कही गावो में आज अच्छी बारिश हुई है जिस से किसानों को काफी फायदा होगा
Breaking news मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में रुक रुक कर बारिश के संकेत दिया है जयपुर मौसम विभाग ने सूचना जारी कर पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग में अगले 48 घंटो में रुक रुक कर बारिश के संकेत दिए है साथ है कही जगह बिजली की कड़क के साथ मूसलाधार बारिश होने के संकेत दिया है
बिजली विभाग ने कहा लाइन से दूर रहे
Breaking news जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपना एक आदेश जारी कर कहा की बारिश का टाइम है और सभी लाइट के पोल डीपी और लाइन से दूर रहे करंट लगने के काफी रिस्क है साथ ही बारिश के समय अपने जानवर गाय भेस बकरी भेड़ को बिजली के पोलो से ना बांधे जिस से करंट लगने का खतरा है सावधान रहें सुरक्षित रहे
Breaking news
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर