Education तरुणा के जीवन में बोहोत कठिनाई थी पर 8 घंटा एक्स्ट्रा पढ़ाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Education तरुणा के जीवन में आसान नहीं था पहले स्कूल फिर लगातार 8 घंटे की पढ़ाई करना आसान नहीं था तरुणा के लिए रिकॉर्ड तोड़ना

EducationEducation बाड़मेर बायतु

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बीच बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। हालांकि इसके लिए तरुणा को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। तरुणा का कहना है कि स्कूल से आने के बाद वे प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उनका लक्ष्य साइंस में टॉप करना था। वहीं आज रिजल्ट को देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा बधाई देने के लिए नेता से लेकर हर चाहने वालो का फोन आ रहा है इस से बड़ी खुशी की क्या बात होगी

Education 10वीं में भी किया था कमाल

बता दें कि तरुणा के पित विष्णु भगवान चौधरी पेशे से वकील हैं। बेटी सफलता पर उन्होंने कहा कि 10वीं में भी तरुणा का रिजल्ट 95 प्रतिशत से ऊपर रहा था। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद थी कि बिटिया 12वीं में भी कमाल करेगी, क्योंकि पढ़ने में उसकी बचपन से ही रुचि रही है। वहीं तरुणा की मां कमला देवी चौधरी है कहा कि बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं है यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटियां भी परिवार और देश का नाम रोशन करती हैं। तरुणा की दादी कहती हैं कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है और बेटा-बेटी से भी कहना चाहती हूं कि यदि पढ़ना है तो सच्ची लगन और पूरी मेहनत से पड़े परिवार ने हमेशा ही तरुणा का स्पोर्ट किया है। तरुणा की मां राजकीय स्कूल में शिक्षिका हैं और बुआ प्रिंसिपल हैं। परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूकता है

परिवार अगर अपने बचो को शिक्षा को लेकर सपोर्ट करे तो आने वाले समय में बाड़मेर का नक्शा ही चेंज हो जायेगा 

तरुणा के परिवार के सभी लोगो शिक्षित है और हमेशा अपने बचो को पढ़ाई के लिए आगे ले आने और पूरा समय बचो पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जिसका रिजल्ट सबके सामने है तरुणा का पिता बताता है की किसी भी वर्ग के परिवार अपने बचो पर पूरा ध्यान दे तो उसका रिजल्ट सतप्रतिशत सामने होगा पढ़ाई को जीवन का आधार बनाना चाइए ताकि आने वाले समय में अच्छा रिजल्ट मिल सके

499 नंबर हासिल किए

तरुणा के 500 में से कुल 499 नंबर आए हैं। बता दें कि तरुणा ने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य, सभी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं इंग्लिश सब्जेट में उन्होंने 100 में से 99 अंक हासिल किए हैं आज के इस कंपटीशन दौर में अपने आप को एंप्रूप करना बोहोत बड़ी बात है तरुणा चौधरी आज के दौर की सबसे बड़ी प्रतिभा होकर उभरी है इस से प्रेरणा लेकर सबको सीखना चाइए की पढ़ाई सबसे बढ़कर होती है और पढ़ाई ही जीवन का आधार है

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी दी बधाई 

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधान सभा क्षेत्र से टॉपर करने वाली तरुणा चौधरी को फोन करके बधाई दी साथी ही पूछा आगे क्या बनने का सपना है तो तरुणा चौधरी ने बताया मुझे सिविल सर्विसेज में एंट्रेस्ट है उस पर हरीश चौधरी ने कहा बेटा ठीक है आपकी जिस में रुचि है वही किताबो को पढ़ो ताकि आने वाले समय में एक अच्छा इंसान बन सको साथी हु बधाई संदेश सोसल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से वायरल हो रहा है

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!