Election2024 मतगणना को लेकर जिले में धारा 144 लागू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Election2024 मतगणना को लेकर जिले में धारा 144 लागू प्रभावी निर्वाचन परिणाम के पश्चात विजयी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा

Election2024Election2024 बाड़मेर 02 जून 2024  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निशांत जैन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला बाडमेर में जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर निषेधाज्ञा लागू की है।

आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अपने पास विस्फोटक पदार्थ, रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्तौल, राईफल बन्दूक एवं एम.एल.गन, 12 बोर आदि एवं अन्य तेजधार हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बरछी, गुप्ती खाखरी, बल्लभ, कटार, धारिया, बाघनख (शेरपंजा) जो किसी धातु से शस्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थलों पर न घूमेगा और न ही प्रदर्शन करेगा, न ही साथ लेकर चलेगा। परन्तु वे व्यक्ति जो निशक्त, अतिवृद्ध अथवा बीमार व्यक्ति है जो लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते, वे लाठी का प्रयोग सहारा लेने हेतु कर सकेंगे एवं सिख समुदाय के व्यक्तियों को उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमांतर्गत निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान सिविल पुलिस, मतगणना डयूटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड इत्यादि अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचोन वाले ऑडियो, विडियो कैसेट या सीडी अथवा अन्य किसी भी इलेक्ट्रानिक माध्यम से किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य व्यक्ति किसी को सेवन करवायेगा और न ही नियमों में विहित मात्रा से अधिक मदिरा का घर पर संग्रहण करेगा। घोषित सूखा दिवस 4 जून 2024 को मदिरा विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कोई भी व्यक्ति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं कर सकेगा, परन्तु यह प्रतिबंध विवाह समारोह, शवयात्रा पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, रेडियो, टेप अथवा अन्य ध्वनि प्रसारक यंत्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। एसडीएम द्वारा प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसारण यंत्र के उपयोग हेतु स्वीकृति दी जा सकेगी।
मतगणना दिवस पर गणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन परिणाम के पश्चात विजयी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा बाड़मेर जिले में वोटिंग के दिन हजारों बूथ पर झगड़े हुए थे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है किसी प्रकार की कोई झड़प या कार्यकर्ताओं में कोई झगड़ा ना ना हो इस लिए जिले में हर प्रकार के हथियार पर प्रतिबद्ध लगा रखा है वही कड़े इंतजाम के बीच 4 तारिक को मतगणना होगी तीनो पार्टियों के समर्थको में उत्साह है वही कल आए एग्जिट पोल ने बताया है की तीसरी बार लगातार मोदी सरकार आने की सभाना है अलग अलग सर्वे में एनडीए को 365 सीट आना बताया है वही इंडिया गठबंधन ने भी अपना दावा किया है की मीडिया मोदी सरकार के साथ मिला हुआ हैं इस बार 295 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में आयेगी परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा की किसकी सरकार बनेगी पुर जोर देश में अलग अलग पार्टियां अपने अपने दावे कर रही है वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की ये जनादेश है लोगो को मोदी सरकार पसंद है यहां लोग पार्टियां नही मोदी को देखकर वोट करते है जिसका सीधा रिजल्ट आपको 4 तारिक को दिख जायेगा

एक और अलग ही अंदाज में सोमनाथ भारती ने बयान दिया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। उनके इस बयान पर अब भाजपा का रिएक्शन आया है।

जगह बताइए, मदद करेंगे बीजेपी

दिल्ली भाजपा चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने सोमनाथ भारती के सिर मुंडवाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘उन्होंने कहा है कि माननीय मोदी जी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपनी बात पर कायम रहें। जगह-स्थान बताएं। हम भी उनकी कुछ मदद करेंगे। क्योंकि हम भी यह देखना चाहते हैं कि उनके सिर पर कितने बाल हैं मजाकिया अंदाज में  वीरेंद्र सचदेवा 

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!