Meva ram join bjp मेवा राम जैन बीजेपी में होंगे शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Meva ram join bjp मेवा राम जैन बीजेपी में होंगे शामिल बाड़मेर दिल्ली दरबार तक दो नेताओं की मुलाक़ात और चर्चाएं

Meva ram join bjp
Meva ram join bjp

बाड़मेर दिल्ली दरबार तक दो नेताओं की मुलाक़ात और चर्चाएं

सीडी कांड के कारण कांग्रेस पार्टी से निष्कासित मेवाराम जैन ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा से मुलाकात की

शिव विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव हारे थे खारा, हाईकोर्ट ने Meva ram को कुछ दिन पहले ही आरोपों से किया हैं मुक्त 

आगामी निकाय और पंचायती राज चुनावों में सक्रिय हो सकते हैं जैन, 3 बार विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं बाड़मेर में जैन बाड़मेर पूर्व विधायक सिंडी कांड मेवा राम जैन बीजेपी में शामिल होने के पूरे संकेत पंचायत राज चुनाव को लेकर कर सकते है बड़ा उलटफेर बताया जा रहा है की मेवा राम जैन की सरुप सिंह खारा से काफी नजदीकिया है और ये नजदीकिया मेवा राम जैन को फिर से राजनीति में लेकर आ सकती है जिसकी चर्चा हर गली और मोहले में होने लगी है बता दु मेवा राम जैन पिछले विधानसभा चुनाव हारने ठीक कुछ दिन बाद सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर मारवाड़ में काफी चर्चाओं का विषय बना था चुनाव के ठीक 4 महीने बाद लोकसभा चुनाव में मेवा राम जैन ने निर्दलीय के पक्ष में रात्रि में प्रचार प्रसार किया पर निर्दलीय चुनाव नही जीता उसके बाद से लगातार मेवा राम जैन एक्टिव नजर आए

चुनाव के दौरान बायतु विधायक ने कहा 

Thar samchar

चुनाव प्रचार के दौरान बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा हम जिनसे वोट मांगने जाते है लोग कहते है कांग्रेसी हमारे घर ना आए हमारे घर में हमारी बहु बेटिया है कांग्रेसियों का कोई भरोसा नहीं हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए Meva ram पर तंज कसा और खूब चर्चे भी हुए जिस से नाराज होकर मेवा राम जैन ने कांग्रेस से अपना रिश्ता तोड़ दिया और अब बीजेपी में नजदीकिया दिनो दिन बढ़ती जा रही है विशेष रूप से सीधे संकेत मिल रहे है की बीजेपी में जाने का रास्ता साफ नजर आ रहा है देखे थार समाचार

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!