Modi 2024 सरकार गिरने के पूरे चांस नीतीश कुमार पर टिकी दोनो दलों की निगाह
Modi 2024 सरकार गिरने के पूरे चांस कल सपन हुए चुनाव के बाद देश की जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है बीजेपी 245 तो वही कांग्रेस 99 और एसपी 38 टीएमसी 39 एनडीए 45 के साथ ही बहुमत से काफी दूर रखा है वही दावों की माने तो अब पूरे देश की निगाहे नीतीश कुमार पर टिक है नीतीश कुमार पहले कांग्रेस के साथ थे अब बीजेपी के साथ है पर सूत्रों की माने तो इस बार नीतीश कुमार अपने जवाई तेजस्वी यादव के साथ मिलकर काग्रेस को समर्थन देने के पूरे मुंड में है वही केंद्र में सरकार बदलने का भी दम अब नीतीश कुमार के हाथ में है आज दिल्ली में मीटिंग का आयोजन हो रहा है जिस में बीजेपी एनडीए की मीटिंग चल रही है नीतीश कुमार की शर्तो पर अगर बीजेपी खरा उतरता है तो केंद्र में एक फिर बीजेपी की सरकार बन सकती वही अगर शर्ते पूरी नही होती है तो नीतीश कुमार बीजेपी का दामन छोड़कर इंडिया गठबंधन के साथ जायेगे और देश में सरकार बदलने का पूरा प्रयास होगा बिहार से सुबह की फिलाइट से दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी साथ में आए है जेसे ही विपक्ष को मोका मिलेगा वह चूकेंगे नही यहां तक इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनने का भी ऑफर दिया है साथ ही केंद्रीय मंत्री पद का भी बटवारा नीतीश के हाथो देने की घोषणा की पर अभी ये सिर्फ दावे है अगर नीतीश कुमार बीजेपी से सहमत हो जाते है तो अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सोपिंगे उसके बाद सरकार बनाए का राष्ट्रपति को पत्र शोपा जायेगा उसके बाद सप्थत ग्रहण होगा हालाकि अभी ये बाते करना एक जल्दबाजी होगी मीटिंग में क्या निकलकर सामने आता है उसके बाद ही दावा किया जा सकता है इस बार केंद्र में विपक्ष काफी मजबूत है वह 234 सीट के साथ मजबूती से मुकाबला करेगा अगर मोदी की बीजेपी थोड़ी भी चूक करेगा तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है किसी भी हालत में उन्हें नीतीश कुमार की सभी शर्त मानना ही पड़ेगा
वही राहुल गांधी बोले नीतीश कुमार के लिए इंडिया गठबंधनके दरवाजे खुले है
राहुल गांधी ने कहा की नीतीश कुमार के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले है वही किसी भी वक्त आ सकते है वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा की अभी तो शुरुआत है देखते जाओ फिल्म अभी पूरी बाकी है इस बार इंडिया गठबंधन पर लोगो ने खूब भरोसा जताया है देश के सविधान को बचाने के लिए देश के लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है सबसे बड़ा जो देश में काम किया वह है इंडिया गठबंधन गठबंधन ने हर जगह सहमति से चुनाव लडा और देश के हालत और देश में पढ़ रही बेरोजगारी को मुद्दा बनाया और जिसका नतीजा आज 234 के पार पहुंचने में सफल हुए देश राहुल गांधी बोले कुछ कमिया हम में रही होगी जिसकी वजह से थोड़े हम पीछे रहे है कोई बात नही जनता का फेसला आंखो पर है अगले 5 साल हम उस क्षेत्र में काम करेगे ताकि लोगो को भरोसा हो सके देश में जो जातिवाद नफरत की राजनीति खत्म करने के हम प्रयास करेगे गरीब जनता को गले लगाकर देश हित में काम करेगे ताकि आने वाले समय में देश के युवा तर्की करे और देश हित में काम करेगे
देश में देखा जाए तो गुजरात और मध्यप्रदेश को छोड़कर बाकी हर जगह इंडिया गठबंधन ने काफी अच्छा काम किया है मध्यप्रदेश में और गुजरात में इंडिया गठबंधन कभी कमजोर रहा जिसका नतीजा है की वहा एक भी सीट नहीं मिली जिसकी वजह से इंडिया गठबंधन काफी कमजोर हो गया
सारा दाव अब नीतीश कुमार के कंधो पर
अब सबसे बड़ा दाव है वही नीतीश कुमार NDA गठबंधन अगर समय रहते नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर कॉग्रेस में सामिल होते है तो देश में 10 साल बाद सरकार भी चेंज होगी अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहते है तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे देश
इंडिया गठबंधन को सबसे यादा सीट यूपी में मिली है वही कुल 42 सीट मिली है सबसे कम सीट बिहार में मिली है 6 वही दो राज्यों में खाता भी नहीं खोल पाए गुजरात और मध्यप्रदेश में
चुनाव सम्पन्न होने के बाद वीपीक्ष के नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा कहा की मोदी का 400 पार का नारा विफल रहा और मीडिया को भी खरीद रखा है जिसको मोदी एग्जिट पोल बनाकर देश में पेश किया ये लोकतंत्र के लिए खराब है भोली जनता से धोखा है इस लिए झूठे दावे और झूठे वादे नही करने चाहिए और प्रधानमंत्री को राजनीति करना छोड़ देना चाइए
वही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स पर लिखा
2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया। प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए। यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला। चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा। प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था।अब यह स्पष्ट हो गया है कि ना तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और ना ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में श्री नरेन्द्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए।
इन तमाम बातो के बीच अब सारी की सारी बाते नीतीश कुमार के कंधो पर है वह किसकी सरकार बनने में मदद करता है
एक बार अगर वह बीजेपी का दामन छुड़ाकर कांग्रेस में आते है तो साफ है की वह देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते है इस में कोई दोराय नहीं कांग्रेस नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री भी बनाने का प्रयास जरूर करेगे अगर दाव उल्टा होते देखा तो हाल फिलहाल कांग्रेस ने देश का उपप्रधान मंत्री बनाने का ऑफर दे रखा है
तमाम खबरे देखने के लिए जुड़े थार समाचार से
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर