Network tower बाड़मेर जिले के हर गांव में बनेगा नेटवर्क टॉवर देखे अपने गांव की लिस्ट
बाड़मेर थार समाचार
भारतीय टेलीकॉम कंपनी में अपना नोटिफिकेशन जारी कर हर ग्राम पंचायत से जमीन अवटित करने के आदेश दिया है इस लिस्ट में सबसे पहले रिलीज जियो कंपनी ने देश के हर घर तक नेटवर्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है जिस में बाड़मेर जिले के हजारों ग्राम पंचायतो से प्रमाणीकरण मांगा है की वही जमीन की वेवसथा करवाए उसके बाद हाल में ही बीएसएनएल कंपनी ने अपना नोटिफिकेशन जारी कर हर ग्राम पंचायत से जमीन मांगी है ताकि वह नेटवर्क टॉवर बना सके साथ ही खाली पड़े पलोट खेत और अपने मकानों की छत भी मांगी है जिस पर नेटवर्क टॉवर लगा सके ऐसे में बाड़मेर जिले के सीमांत गावो को सबसे पहले चुना जिस में सेड़वा पंचायत समिति के सभी गांव चोहटन पंचायत समिति के सभी गांव रामसर पचायत समिति के रामसर गागरिया अभे का पार पांधी का पार गंगानी पादरिया चांदे का पार साबू का पार लखड़ियाली सजन का पार भिड़े का पार बकड लांगे का पार बिजलानी निबानी चाडवा तख्तावाद जमा फकीर की बस्ती रमजान की गफन सादुल की गफन अरबी की गफन बाबूते की ढाणी भोजारिया जेसार धरार कंठाल का पर सीआई देतानी समेत कही गावो में टावर लगाने की प्रक्रिया है साथ ही गडरा रोड क्षेत्र के कही गावो में टावर प्रस्तावित है सिरगुवाला दरवा दूथोड़ मथरानी मेघवाल बनियाली चेतरोडी खडीन दर्भालिया पाबुसरी खलीफे की बावड़ी मालाना अमी का पार मखन का पार रहलिया तमलोर पनेला उतरवा सरगिला सेहदाद का पार लिलामा समेत कही गावों के सरपंच को बीएसएनएल एयरटेल जियो टेलीनॉर कंपनियों ने अपने अपने प्रस्ताव भेजे है जिसको लेकर कंपनिया अपने अपने नजरिए से जमीन देख रही है अगर ग्राम पंचायत जमीन आवंटन करवाती है तो अगले 3 से 4 महीनो में इन गावो में नेटवर्क को सुविधा उपलब्ध हो जायेगी ये प्रस्ताव केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से भिजवाया जिस में जमीन को किराए पर लिए जायेगा जिसका महीने के 5 हजार से 10 हजार महीना किराया जमीन मालिक को दिया जाएगा यहां जरूर होगी वहा एक आदमी को 10 हजार से 12 हजार महीने पर देख रेख के लिए एक आदमी रखेगे जिसका पगार रहेगा अब देखना है की कितनी ग्राम पंचायत में ये टॉवर लग पाते है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर