Rajasthan Budget 2024 फतेह खान बोले बजट में शिव विधान सभा को ठगा 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Budget 2024 फतेह खान बोले बजट में शिव विधान सभा को ठगा

Rajasthan Budget 2024
Rajasthan Budget 2024

पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह फतेह खान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की हर बजट में शिव विधानसभा का नाम सबसे पहले आया पर इस बार Rajasthan Budget 2024 में शिव का कही नाम तक नहीं आया शिव विधानसभा पहले से बिछड़ा हुई विधानसभा है पिछली कांग्रेस सरकार ने हर बजट में शिव विधानसभा को बजट में कुछ ना कुछ दिया पर राज्य में अरबपतियों की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है जिस से आम जनता को काफी नुकसान भुगतना पड़ सकता है ऐसे में चोहटन विधानसभा को जिला अस्पताल और नगर पालिका बनाया है वैसे ही शिव विधानसभा में शिव गडरा रोड रामसर गागरिया भी प्याजल को लेकर काफी परेशानिया है मात्र नाम के बजट में सिर्फ और सिर्फ शिव को ही कोई फायदा नही दिया गया है शिव विधानसभा में सबसे बड़ी चुनौती पानी को लेकर है वही दूसरी ओर सड़क की काफी मांग है क्षेत्र में यादा ढाणीया और छोटे छोटे गांव है जिनको जोड़ने के लिए सड़क बेहद जरूरी है पर सरकार ने Rajasthan Budget 2024 में एक भी घोषणा नही की ये सबसे बड़ी निराशा है जिसका जनता आने वाले पंचायती राज चुनाव में मु तोड़ जवाब देगी

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!