Ravindra सिंह भाटी हारने के बाद क्या बोले और जनता से क्या अपील की 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ravindra सिंह भाटी हारने के बाद क्या बोलेऔर जनता से क्या अपील की 

Ravindra सिंह भाटी हारने के बाद क्या बोलेRavindra सिंह भाटी हारने के बाद क्या बोले जैसा की आपको पता ही होगा की आज बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा से चुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिस में उमेद राम बेनीवाल ने एक लाख से भी अधिक वोट से जीत दर्ज की वही पूरे भारत में सभी की नजरे इस लोकसभा सीट पर थी क्यू की शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर यूनिवर्सिटी से निर्दलीय अध्यक्ष बनने के बाद 2023 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ज्वाइन करके टिकट की आस लगाई पर पार्टी ने टिकट नहीं दी शिव से सरूप सिंह खारा को टिकट दिया उसके बाद रविंद्र सिंह नाराज होकर  अपने गृह शिव विधान सभा से चुनाव निर्दलीय लड़ा फिर किस्मत ने साथ दिया वह चार हजार वोट से जीत दर्ज करके  राज्य सभा सदस्य बने ठीक चार महीने बाद लोकसभा चुनाव आए तो फिर बीजेपी ने रविंद्र सिंह भाटी को मानने की जिमेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा को दी पांच दिन उदयपुर में कही कोशिश करने के बाबजूद रविंद्र सिंह भाटी नही माने सर्व समाज की बाड़मेर में सभा बुलाई लाखो लोगो ने भाग लिया और उसी दिन फिर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लडने का एलान किया और चुनवा की तयारी में जुट गए काफी समर्थन मिला जनता का प्यार मिला आखिर में चुनाव चिन्ह भी वही मिला जो विधान सभा चुनाव में मिला था बेलेट नबर नो चुनाव चिन्ह शेव डटकर मुकाबला किया बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा बड़ा होने की वजह से काफी जगह नहीं भी पहुंच पाए पर जनता का अपार प्यार मिला और 581865 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे

रिजल्ट घोषित होने के बाद मीडिया से हुआ रूबरू 

वही जिला मुख्याल पर आज चुनाव सम्पन हुआ उसके बाद रविंद्र सिंह भाटी मीडिया से रूबरू हुए और बताया की साहब 26 साल रे लड़के माथे बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा री जनता खूब प्यार दिनो जनता रो आभार व्यक्त करा मारा जीता भी कार्यकर्ता है उआ खूब मेहनत करी जीके रि बदौलत आज इति तक पुगा हा ए किस्मत रि बात है कड़े कोई फेरो पड़ जाए आज ही बधाई देया मारा भाई उमेद राम बेनीवाल ने जूको जितिया है मीना आसा है उम्मीद है आवन आले वक्त में ओ बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा री जनता रा काम करसे मीना आपी बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा री जनता भेला है दुख सुख में साथ रहसा और मारा जीता भी कार्यकर्ता है वॉलिटेयर है उन सब में रिक्वेस्ट करा की प्रशासन री मदद करया कोई आपस में बहस झगड़ा कोनी करना है शांति पूर्वक अपारे घर जाऊनो है इलेक्शन है पांचवी साला वले आसे आपी दबे लड़सा हार जीत नसीब री है

वही जितने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए उमेद राम बेनीवाल 

बायतु से दो बार चुनाव हारे और और तीसरी बार कांग्रेस का दामन थाम कर चुनाव लड़े उमेद राम बेनीवाल एक लाख से भी अधिक वोट से विजय हुए वही कांग्रेस के उच्च अधिकारी से लेकर हर कार्यकर्ता ने अपने अपने क्षेत्र में खूब मेहनत की उमेद राम बेनीवाल चौधरी समाज से आते है और इस समाज के बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा में 5 लाख के करीब वोट है और जाट समाज हमेशा समझदारी से समाज यहां कहता है वही वोट करते है जिसका नतीजा आज ये है की एक लाख वोट से भी अधिक वोट से जीत दर्ज करी है इस में मुख्य भूमिका बायतु विधायक हरीश चौधरी गुड़ामलानी के पूर्व विधायक और मंत्री हेमाराम चौधरी पूर्व सांसद शोना राम कर्नल बाड़मेर पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद खान पूर्व कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद जैसलमेर जिला अध्यक्ष अमरदीन फकीर जैसलमेर पूर्व विधायक रूपा राम धंधे चोहटन पूर्व विधायक पदमा राम मेघवाल पंचपदर विधायक मदन प्रजापत समेत कांग्रेस के कही उच्च नेताओ ने पूरे जिले में प्रचार प्रसार किया और खूब मेहनत की जिसकी वजह से आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए

उमेद राम बेनीवाल ने मीडिया से कहा ये बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता का प्यार है और पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं की बदौलत मुझे दिल्ली जाने का सौभाग्य मिला है में हर उस कार्यकर्ता का शुक्रिया अदा करता हु जिसने अपने क्षेत्र में रहते हुए पार्टी के प्रति मेहनत की मीडिया का सवाल उमेद राम बेनीवाल से पूछा की किन मुद्दों पर आप चुनाव लड़े थे उमेद राम बेनीवाल बोले पिछले 10 सालो से भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से जनता ऊब चुकी थी क्षेत्र में कोई कार्य ढग से नही किया गया था मेरा सबसे बड़ा मुद्दा था बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा के स्थानीय युवाओं को देना और विशेष कर शिक्षा पर जोर देना बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा में कुछ ऐसे क्षेत्र है यहां सिक्षा का सत्र काफी नीचा है स्कूल खूब है पर स्टाफ की कमी से बचो का भविष्य खराब होता नजर आ रहा है उसके लिए उच्च शिक्षा का बंदोबास करेगे और बाड़मेर जैसलमेर से भाभर गुजरात तक रेलवे की लाइन के आदेश हुए थे पर काम नही हो पाया है उसको शीर्ष चालू करवाए और बाहरी नेहारो से बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से जोड़ेंगे जिस से क्षेत्र का किसान वर्ग सुखी होगा वही नए नए आयाम स्थापित करके स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करेगे बाड़मेर में सबसे बड़ा ऑयल भंडार है रिफाइनरी का कार्य प्रगति पर है जल्दी पूर्ण होगा तो युवाओं के लिए नोकरी का अवसर प्रदान किया जाए मेरी कोशिश रहेगी कि यादा से यादा बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा के लोगो को यहां रोजगार मिले वही बोर्डर एरिया में पानी की समस्या को दूर करने का काम करेगे शिव और जैसलमेर विधान सभा में डीएनपी का सबसे बड़ा मुद्दा है उसके लिए केंद्र सरकार से अपील करके उसका समाधान करवाने का प्रयास करेगे एक बार पुन बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता का आभार आपने अपना समझकर मुझे जिताया है में आपके साथ हर दुख सुख में खड़ा रहुगा साथ सभी नेताओ और मात्र शक्ति युवाओं और मेरे प्रति मेहनत करने वाले समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं का में दिल से आभार व्यक्त करता हु आसा करता हु की आप हमेशा मेरे साथ रहोगे  धन्यवाद

तमाम खबरों के लिए जुड़े थार समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब फेसबुक चैनल से हर वक्त की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा धन्यवाद थार समाचार

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!