Ravindra singh भाटी बोले चिंता की बात नही भाचीड बोला देसा
कल आयेगा रिजल्ट चुनवा से पहले धारा 144 लागू
प्रशासन ने काउंटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है साथ ही जिले में जितने के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा वही बाहर से पुलिस बल जाब्ता मगवया है आसंका है की निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थको में आपसी झड़प होने की संभावना है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने पूरे इंतजाम किए है साथ जिले के क्षेत्र में थानों से पुलिस जाब्ता तैनात करने के आदेश दिया है वही पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आम जनता से अपील की की वह शांति पूर्वक आए और शांति पूर्वक जाए चुनाव है आयेगे और जायेगे कोई आपस में ना लड़े
पार्किंग की व्यवस्था और सड़क रूट चेंज
ये सड़के रहेगी बंद बाड़मेर रेलवे पुलिया से सिणधरी पुलिया तक यातायात पूरी तेरे से बंद रहेंगे वह वह चोहटन मुनाबाव रोड से आने वाले जो जोधपुर जाने वाले है वही हॉस्पिटल के आगे होते हुए जिला मुख्यालय के आगे से जैसलमेर रोड नवल की चक्की से रिटर्न पुराना आरटीओ ऑफिस के आगे से जसनधार तलब के पास उतरलाई रोड से जुड़े वही जोधपुर से आने वाले वाहन के लिए ये ही रूट रहेगा सिणधरी पुलिया से रिको की तरफ डाईवर्जेन करके चामुड़ा चौराहा से गांधी नगर होते हुए शहर में आने की एंट्री होगी पार्किंग के लिए बाहर से आने वाले वाहनों के लिए चोहटन चौराहा के पास पार्किंग है वही जोधपुर रोड पर पार्किंग है जैसलमेर रोड पर पार्किंग है पोलिंग एजेंट के लिए पीजी कॉलेज के अंदर और बाहर दीवार के पास पार्किंग की व्यवस्था करवाई गई है पुलिस के लिए भी पार्किंग है अब देखना है की कल रिजल्ट किसके पक्ष में आता है

Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर