Re-पोलिंग पर रविंद्र भाटी का बड़ा खुलासा कहा- बायतु की कई बूथों पर हुई धांधली लेकिन आयोग पूरी तरह से मोन

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट की चोहटन विधान सभा क्षेत्र के दुदवा खुर्द बूथ पर आज रि-पोलिंग हो रही है. इस बूथ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान मतदान हुआ था. लेकिन मतदान की गोपनीयता भंग हो जाने के कारण आज यहां फिर से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सीट के चौहटन के दुदवा गांव के बूथ संख्या-50 पर हो रही रि-पोलिंग पर बड़ा बयान देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने कहा कि मैंने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा के कई बूथ पर धांधली और बूथ कैपचरिंग की घटनाओं को लेकर रि-पोलिंग की अपील की थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने उसे पर कोई संज्ञान नहीं लिया जिस से में आहत हु मुझे पूर्ण विश्वास है की बायतु क्षेत्र की कही बूथ पर फर्जीवाड़ा हुआ है
चोहटन विधान सभा क्षेत्र के दुदवा खुर्द गांव में हो रही रि-पोलिंग पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा
कि इस बूथ पर धांधली जैसी कोई घटना सामने नहीं आई थी, शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव हुआ. लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत वेब कास्टिंग वेंडर द्वारा मतदान की वीडियो वायरल करने के चलते रि-पोलिंग करवाने का निर्णय लिया गया है. यह गलती निर्वाचन आयोग की है. निर्वाचन आयोग अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए बेवजह ग्रामीण के बीच आपसी भाईचारे को खराब करने का काम कर रहा है यहां पर पोलिंग शांति पूर्वक रहा था पर उच्च ताकतों की वजह से चुनाव दुबारा हो रहा है
चुनवा विभाग से मेने लिखित में अपील की थी बायतु की कई बूथों पर हुई धांधली को आयोग ने नजरअंदाज किया
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उनकी शिकायतों पर निर्वाचन आयोग ने अभी तक कोई गौर नहीं किया है. यहां से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वह जिन बूथों को लेकर उन्होंने शिकायतें दर्ज करवाई है. उन पर निष्पक्ष जांच कर रि-पोलिंग करवाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे साथी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन के द्वारा बायतु विधानसभा सीट को तालिबान ग्रसित क्षेत्र बताते हुए कहा कि वहां पर प्रशासन में कोई कार्रवाई नहीं कि उस इलाके में कई मतदान केंद्रों पर जमकर धांधली हुई, लेकिन निर्वाचन आयोग आंखें मूंद कर बैठा है जिसके लिए मुझे हाई कोर्ट जाना पड़ा तो जाऊंगा
अपने समर्थक के साथ मारपीट पर भाटी बोले- रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या कही हमारी सुरक्षा में खड़े पुलिस अधिकारी ही पब्लिक से लड़ने लग जाए तो फिर क्या बचा है
इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने अपने कार्यालय में काम करने वाले युवक के साथ मारपीट करने के मामले में कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किसी से उम्मीद करना बेकार है. उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है यह दर्शाता है कि किस तरह से कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है ऐसे में दोनों ही पार्टियों बौखलाई हुई है किसी भी तरह एक निर्दलीय और 26 साल की युवा को मिल रहे जन समर्थन से भयभीत के बाद उसे रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं जिस दिन चुनाव चल रहे थे उस दिन कही जगह भाईचारा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्या आज से पहले चुनवा नही होते थे ये पहली बार चुनवा नही था डर सामने है बोखलाहट के चलते कही बूथ पर झगड़े करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
आपको बता दु थार समाचार के सावदाता के अनुसार चौहटन के दुदवा में 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हो चुका था चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुदवा गांव के मतदान केंद्र संख्या 50 पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत के बाद निर्वाचन विभाग ने पुनर्मतदान करवाने का निर्णय लिया था जिसको लेकर आज इस पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है दोपहर 1:00 बजे तक 1298 वोट में से 504 वोट के साथ कुल 39 प्रतिशत मतदान हो चुका है. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा में ये पहली बार है की किसी बूथ पर रि–मतदान हो रहा है
दुदवा बूथ पर पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी ने निष्पक्ष मतदान की
निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए केंद्र के बाहर छायापानी की माकूल व्यवस्था की गई है. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की अपील भी की. उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी मतदान केंद्र पहुंचे और मतदाताओं से मुलाकात कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सुचारू जारी करवाने की अपील की है रविंद्र सिंह भाटी ने अपने समर्थको से कहा आप लाठा होकर वोट करे बाकी 4 तारिक के बाद में देख लूंगा थार समाचार से बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा की में सामान्य घर से निकाला 26 वर्षीय युवा हु जब से होश संभाला है निर्दलीय ही लड़ा हु मेरा आलाकमान भी जनता और आदेश देने वाली भी जनता है हमेशा लाँठा होकर थार की तपती रेत पर लड़ा हु और आगे भी बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता के लिए तत्पर रहूंगा रिजल्ट आने से पहले ही दोनो पार्टी बौखला गई है जिसको लेकर साफ है की 4 तारिक को भाचीड बोला देसा

Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर